

बिलासपुर की लगातार दूसरी जीत पहुंचा सेमीफाइनल में……. ( सीनियर टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23)
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर टी – 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसका आज दूसरा मैच बिलासपुर ने कोरिया के विरुद्ध खेलने उतरी ।
बिलासपुर के कप्तान सनी पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 110 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सनी पांडे ने 30 रन और प्रतीक पाटले ने 15 रनो का योगदान दिया।
कोरिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार यादव और अजय मिश्रा ने चार चार विकेट प्राप्त किए ।
इसके पश्चात् कोरिया ने 111 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुऐ 15.5 ओवर में 83 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
बिलासपुर के सामने छोटे लक्ष्य को बचाने के लिए गेंदबाजों को कसी हुई गेंदबाजी करनी की आवश्यकता था। जो बिलासपुर ब्लू के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
जिसमें हर्ष राठौर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 2 ओवर में एक मेडन और तीन रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
शुभम यादव को 2 विकेट, इसके अलावा परिवेश धर इम्तियाज खान, दीपक सिंह बघेल और सनी पांडे को एक एक विकेट प्राप्त हुए।

इस तरह बिलासपुर ब्लू ने कोरिया को 27 रनो से शिकस्त दी। और सेमीफाइनल में स्थान पक्का की। जीत के साथ ही 4 अंक प्राप्त हुए और दोनो मैचों के साथ कुल 8 अंक हो गए है। कोरिया को 0 अंक प्राप्त हुए।
मैच के निर्णायक राणा प्रताप सिंह और अनिल सिंह स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिदाना जी थे। बिलासपुर के कोच अभिषेक सिंह और अभिनव शर्मा है।
सेमीफाइनल मैच 24 जून को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतराष्ट्रीय मैदान में खेला जाएगा।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया
