

शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाली मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच मैं टिकटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ में खासा उत्साह है। पहली बार छत्तीसगढ़ में कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होने से लोग हर हाल में स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं। टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होने से अधिकांश लोग टिकट से वंचित रह गए। इधर कालाबाजारी टिकट हासिल करने में कामयाब रहे ।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मैदान के बाहर ही जमकर कालाबाजारी हो रही है। 500 से ₹1000 में मिलने वाली टिकट पांच और 6500 में बेची जा रही हसि। 1500 की टिकट 10,000 में बेची जा रही है। दलाल बड़े दावे के साथ कह रहे हैं कि उनके पास टिकट की भरमार है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से व्यवस्था की गई थी कि ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को प्रिंटेड टिकट बुकिंग डीटेल्स दिखाने पर दी जाएगी। इसके लिए काउंटर बनाए गए हैं। शुक्रवार को इन्हीं काउंटर के बाहर 6 गुना से अधिक दामों पर टिकट बेचे गए। क्रिकेट संघ वाले भी टिकटों की कालाबाजारी से वाकिफ है। वे जिम्मेदारी पुलिस पर डाल रहे हैं ।
ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार तक टिकटों की कीमत आसमान छूने लगेंगे। आरोप लग रहे हैं कि जानबूझकर टिकटों की शॉर्टेज दिखाकर टिकटों को ब्लैक में बेचा गया है।

इस मैदान की क्षमता 45 हजार से अधिक है। इससे पहले वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच हो चुके हैं, लेकिन पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने से इस बार उत्साह आसमान छू रही है, जिसका फायदा कालाबाजारी उठा रहे हैं।
