मोपका पुलिस चौकी में शराब पीते नजर आए दो आरक्षक, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

जिस पुलिस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है , जब वे ही नियम भंग करेंगे तो फिर आम लोगों पर इसका विपरीत असर तो पड़ेगा ही। बिलासपुर में एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मोपका चौकी परिसर में दो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन कर रहे हैं। इसका फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और इसे अनुशासनहीनता और पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य मानकर तत्काल कठोर कदम उठाते हुए दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

आरक्षक संतोष राठौर तथा आरक्षक धनेश साहू पुलिस चौकी में शराब पीते नजर आए थे, तत्काल उन्हें लाइन अटैच किया गया है। मामले के जांच के भी आदेश दिए गए हैं । तो वहीं लोगों का कहना है कि मोपका चौकी परिसर में शराब सेवन करते हुए पाए जाने के बावजूद दोनों आरक्षकों को केवल लाइन अटैच किया गया है, यह सजा काफी नहीं है। उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!