बिलासपुर, तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति बिलासपुर द्वारा बैठक किया गया है। इस बैठक में कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना एवं सह-कोषाध्यक्ष एन लोकेश द्वारा पिछले दिनों हुए कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है।
इसके उपरांत समिति के अध्यक्ष बी वेणुगोपाल राव एवं सचिव व्ही मधुसूदनराव ने जानकारी दी कि पिछले दिनों के निर्णय अनुसार सहपरिवारिक भव्य आनंदमय एवं मनोरंजक पिकनिक का आयोजन दिनांक – 05.01.2025, दिन – रविवार, स्थान – घोंघा जलाशय, कोटा, दूरी – 40 किलोमीटर में किया जावेगा। इस पिकनिक में जाने हेतू तेलुगू समाज के लगभग 500 लोग अपना नाम दर्ज कारा चुके हैं और भी टेलीफोनिक नाम दर्ज करा रहे हैं।
इस भव्य आनंदमयी पिकनिक में तेलुगू समाज से ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को सम्मान एवं महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलकूद के साथ साथ हाऊजी का भी आयोजन किया जायेगा।
इस पिकनिक में जाने के लिए यह निर्णय लिया है कि – सुबह 06.30 बजे रेल्वे रामलीला मैदान, तोरवा थाने के पास, बंगली स्कूल चौक में अनिवार्य रूप से दिये हुए कूपन के साथ उपस्थित होना है। कूपन दिखाने पर ही समिति द्वारा आई कार्ड प्रदान किया जायेगा एवं बस में प्रवेश दिया जायेगा। बस में सीनियर सिटीजन एवं महिलाओं को सामने सीट में बैठने की व्यवस्था होगी। रेल्वे रामलीला मैदान में आने वाले व्यक्तियों की वाहनों की देखभाल के लिए सिक्योरिटी गार्ड का इंतजाम रहेगा। बस का प्रस्थान का निश्चित समय सुबह 07.00 बजे होगा। अपने साथ लाये सामग्रियों एवं अपने बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं की होगी। समिति का निर्देश, नियम एवं अनुशासन को मानना प्रार्थनीय है।
इस पिकनिक में होने वाले व्यवस्था हेतू तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी दिया गया है जैसे कि – पिकनिक के स्थान की व्यवस्था, राशन, सब्जी, पानी, डिस्पोजल, गिफ्टों की खरीदारी, टेंट, खाना बनवाने का इंतजाम, पानी टेंकर, बसों का इंतजाम, सामग्री पहुंचाने वाले वाहनों का इंतजाम इत्यादि कामों का बंटवारा किया गया है।