
आकाश दत्त मिश्रा


लोरमी विधानसभा के ग्राम मोहबंधा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कलाओं में बच्चों के प्रति यह उत्साह और उनकी प्रतिभा भविष्य में उन्हें नई संभावनाओं के साथ आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएगा । सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकानाएं देते हुए जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने स्कूल के शिक्षकगण एवं सभी स्टॉफ को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री पोषण मरकाम क्षेत्रीय जनपद सदस्य, श्री के के ध्रुव प्राचार्य,श्री कृष्णा यादव सरपंच, श्री हेमपाल मरावी सरपंच, श्री रामकृष्ण धुर्वे, श्री नैन सिंह मार्को, श्री शिवशंकर मार्को, श्री सुशील यादव, श्री गोविंद सिंह, श्री गजरूप सिंह, श्री दिलीप,श्री विश्वनाथ धुर्वे,श्री संतराम राज, श्री जगदीश मरकाम,श्री बी आर मरावी, श्री बी एल वर्मा, श्री आर एस राजपूत, श्री राजेश राजपूत, श्री शिवेंद्र चंद्राकर, श्री पीडी मानिकपुरी,सभी शिक्षक गण, सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

