
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नगर क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालापारा, मगरपारा, मिनीबस्ती और जरहभाटा स्थित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए, सीसीटीवी निगरानी को सक्रिय रखा जाए तथा गश्त में निरंतरता बनी रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि “चुनाव के दौरान प्रत्येक नागरिक को निर्भीक वातावरण में मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए, और इसके लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जयसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस श्री सुमीत कुमार एवं क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो। नागरिकों से भी अपील की जाती है कि वे निष्पक्ष मतदान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।