

बिलासपुर में कैंसर से स्वस्थ हो चुके मरीज और अभी भी जिनका इलाज चल रहा है सभी ने मिलकर नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया। पिछले कुछ सालों में जिस तकलीफ और कष्ट से वो निकल कर आए हैं इस साल दुगनी ऊर्जा और उत्साह के साथ नए साल का आगाज़ कर नये संकल्प लिए जैसे खुद तो स्वस्थ रहेंगे ही अपने परिवार, समाज और पूरी दुनिया के स्वास्थ्य के लिए भी मंगलकामनाएं की। इस कार्यक्रम में आराधना, मधु, प्रियंका, बिन्नी, रेनू, श्वेता, नीता, अनीता, रूपाली, राहुल, संगीता, मीनाक्षी, नम्रता, राधा और भी बहुत सारे लोगों ने सहयोग दिया। इसके सफल आयोजन के लिए आराधना त्रिपाठी ने सब का हार्दिक आभार प्रदर्शित किया।

