
आलोक मित्तल

हीराकुंड एक्सप्रेस में अवैध तरीके से परफ्यूम और पेन किलर स्प्रे बेच रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरपीएफ बिलासपुर ने 550 नग परफ्यूम और 120 नग पेन किलर स्प्रे जप्त किया है। आरपीएफ की सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति हीराकुंड एक्सप्रेस में अवैध तौर पर परफ्यूम आदि बेच रहे हैं, जिसके बाद ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर पुलिस ने रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे परफ्यूम और पेन किलर स्प्रे जप्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने हफीजुल इस्लाम खान, शरीफ अली खान, मोहम्मद शरीफ मानिक, शेख सादिक वंडर ,शेख ईकरम, समीरउल पाखीरा, मैदुल इस्लाम और हैदर खान के पिट्ठू बैग में रखे भारी मात्रा में परफ्यूम और पेन किलर स्प्रे जप्त किया। यह सभी नवलगढ़ पूर्व मेदिनीपुर के बताए जा रहे हैं, जिनके पास से नगद ₹36,335 भी पुलिस ने जप्त किया है।

