मुंगेली पतंग महोत्सव में उमड़ा पतंगबाजों का हुजूम, आसमान में उड़ते रंग बिरंगे पतंगों ने लोगों का मोहा मन

मुंगेली/ मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के द्वारा पतंगबाजी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया । इस अवसर पर दूसरे शहर के प्रतिभागियों ने भी सहभागीता निभाई । मुंगेली के साथ ही बिलासपुर, पंडरिया, लोरमी से पहुंचे पतंगबाजों ने भी अपने पतंग का करतब दिखाया। शहीद वीर नारायण सिंह मैदान पर सायं 4:00 बजे से पतंगबाजी प्रतियोगिता आरंभ हुआ । इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक पतंगबाजों ने हिस्सा लिया और अपने पतंगबाजी के माध्यम से दिल जीत लिया। मैदान के बाहर सैकड़ों दर्शक ताली बजाकर उत्साह बढ़ाते रहें और आसमान की ओर सिर करके पतंगबाजी का आनंद लेते रहे। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि यह प्रतियोगिता चौथे वर्ष हो रहा है और लगातार वर्ष दर वर्ष पतंगबाजों की संख्या बढ़ते जा रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि लोगों को यह आयोजन अच्छा लग रहा है। मैं इस आयोजन के लिए स्टार्स ऑफ टूमारो की पूरी टीम को बधाई देता हूँ। पतंगबाजी प्रतियोगिता में सरदार सतपाल सिंह मक्कड ने भी अपना विचार रखा और शहर के लिए नया कार्यक्रम बताया।


पतंगबाजी प्रतियोगिता में दक्ष जायसवाल ने प्रथम, अशद खान ने द्वितीय और सोहन कुंभकार ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस आयोजन में डिजाइनर पतंगबाज के रूप में कुमारी दीपांजली नामदेव, सीनियर पतंगबाजी के रूप में दाऊ उमाकांत सिंह व जूनियर पतंगबाज के रूप में अक्ष साहू का चयन किया गया। विजेता सभी प्रतिभागियों को सम्मान राशि के साथ मुख्य अतिथि के हाथों से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामपाल सिंह ने और आभार प्रदर्शन सह संयोजक रामशरण यादव ने किया। पतंगबाजी प्रतियोगिता को सफल बनाने में सँस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, आशीष कुमार सोनी, देवेंद्र सिंह, गिरीश सुथार, दीपक जैन, राहुल कुर्रे, गौरव जैन, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, अजय चंद्राकर सुरेश यादव सहित सँस्था के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!