बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के बिलासपुर क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकारों के करकमलों द्वारा 30 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर सभा आयोजित कर बिलासपुर संभागीय इकाई और जिला इकाई का गठन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ का यह कार्यालय शहर के मध्य इंदु चौक, डा. राहलकर अस्पताल रोड (स्टेट बैंक के बगल वाली रोड) पर स्थित है। शुभारंभ का समय 11.30 बजे निर्धारित है। तद्उपरांत सभा आयोजित कर बिलासपुर इकाई गठित की जायेगी। सभी सम्मानित सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।