नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस की नशे के कारोबार के खिलाफ निरंतर कार्यवाही

सिविल लाइन पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। ड्राई डे पर मंगला से 102 नग देसी शराब जप्त किया गया । इसके ही अगले दिन 145 नग कोरेक्स सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 609 रेक्सोजेसिका एमपुल की खेप मिनीमाता बस्ती से जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने मिनीमाता बस्ती जरहाभाटा निवासी आरोपी सुनीता निर्मलकर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से नशीले पदार्थों की बिक्री से हासिल ₹21,410 भी जप्त किए गए । आरोपी जरहाभाटा कुआं गली में नशे का कारोबार कर रही थी।


एक तरफ जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार जारी है तो वहीं जरहाभाटा दुर्गा मंदिर के आसपास सटोरिए भी दिनभर सक्रिय रहते हैं, जिस वजह से मंदिर आने जाने वाली महिलाएं भी परेशान रहती है। सिविल लाइन पुलिस नशे के कारोबार के साथ सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!