धुमा में आयोजित गौकथा का हुआ समापन

ग्राम धूमा में आयोजित गौकथा में के अंतिम दिन हवन गौपूजन गौ चालीसा पाठ सहस्त्र धारा पूजन आरती व प्रवचन हुआ गौकथा वाचक श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने राम नाम की महिमा सुनाते हुए कहा अक्सर अपने बड़े-बुजुर्गों को राम नाम जपते हुए देखा होगा, जो व्यक्ति सुबह की शुरूआत भगवान राम के नाम का स्मरण करते हुए करता है उसके जीवन में सकारात्मकता आती है. इतना ही नहीं राम नाम का जप देवता तक करते हैं, हनुमान जी इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. बजरंगबली के तो तन मन में राम रचे बसे हैं. इसके अलावा भगवान राम के नाम का जप शिव जी भी करते हैं.


राम नाम जप के लाभ राम नाम जप के लाभ अगर बीमारी से ग्रसित लोग रोज मन में राम नाम का जाप करते हैं तो इससे कुछ ही दिनों में वह निरोगी हो जाएंगे. दरअसल जब आप राम बोलते हैं तो पहला अक्षर ‘रा’ उच्चारित होता है जिसमें आपको पूरा मुख खुलता है जिससे सारे ब्रह्मांड की शक्ति शरीर के अंदर प्रवेश कर जाती है और जब हम ‘म’ अक्षर उच्चारित करते हैं तो मुख बंद हो जाता है. जिससे सारे ब्रह्मांड की अच्छी शक्तियां आपके शरीर में समाहित हो जाती हैं आचार्य सांतनु कृष्ण ने विधि विधान से अनुष्ठान संपन्न कराया इस अवसर पर श्री नीरज पटेल,अमन आशीष राकेश दुर्गेश्वर राहुल रोशन धनेश्वर अभिषेक उत्तम सूर्यप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे

More From Author

लिनेस क्लब बिलासपुर की बैठक में नए पदाधिकारियो का हुआ सम्मान, मैहर में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर हुई चर्चा

एम.एल.ए. कप ओपन स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।