चकरभाठा पुलिस द्वारा किया गया सामुदायिक पुलिसिंग आपकी पुलिस आपके वार्ड का सफल आयोजन, लोगो को साईबर अपराध, धोखाधडी के संबंध में किया गया जागरूक

चकरभाठा पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.01.2023 को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन थाना चकरभाठा के क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 07 सामुदायिक भवन चकरभाठा में किया गया। जिसमें साईबर अपराध एवं धोखाधडी से संबंधित अपराध की जानकारी एवं बारिकियो के बारे में उपस्थित जन मानस को दी गयी एवं पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है खेलो के प्रति जागरूक होकर अपने बच्चो का ध्यान खेलो की तरफ करो ताकि बच्चे नशे की तरफ ध्यान भी नही दे सके यदि आपके वार्ड या गांव में किसी प्रकार का कोई भी नशा बेचना है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे पुलिस को छोटी सी छोटी जानकारी एवं सहयोग भाव से करे ताकि आपके ईलाके में शांति का माहौल बना कर शांति का माहौल बना सके । नशे के सेवन करने के कारण आए दिन दुर्घटनाए, पारिवारिक कलह, गरीबी, मानसिक परेशानी, शोषण, बलात्कार एवं भयंकर बिमारिकया होती रहती है। वर्तमान में युवा पीढी को इसकी लत बहुत अधिक लग चुकी है जिसके कारण कई युवाओ का भविष्य अंधकारयम हो गया है ।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल, निरीक्षक भारती मरकाम , उप निरीक्षक पाण्डेय ट्राफिक, सायबर क्राईम के स्टाफ एवं नगर पंचायत बोदरी के अध्यक्ष एवं पार्षद परदेशी ध्रुवंशी, जनपद अध्यक्ष जितेन्द्र जोगी, अशोक जोतवानी पार्षद वार्ड क्रमांक 07 , विजय भा पार्षद वार्ड क्रमांक 14, दीपक रजक जनपद प्रतिनिधी, मनीष शर्मा सरपंच धमनी, आदित्य वर्मा सरपंच सेंवार, विजय वर्मा, सुनिल साहू, सीमा यादव श्रीमति सतरूपा धुरी एवं नगर पंचायत के नागरिक एवं अन्य चकरभाठा के गणमान्य नागरिको व थाना चकरभाठा के स्टाफो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!