

किसी को यह सुनकर हैरानी हो सकती है कि आजकल भी साईकिल की चोरी होती है, लेकिन मॉडर्न जमाने में साइकिल की कीमत ₹5000 से लेकर लाख रुपये तक हो सकती है। बिलासपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे ही महंगे साइकिल की लगातार चोरी हो रही थी। नई पीढ़ी हो या फिर साइकिलिंग के शौकीन, वे महंगी साइकिल का इस्तेमाल करते हैं । अक्सर पार्किंग या ग्राउंड के बाहर इन्हें खड़ा किया जाता है, जहां से साइकिल चोरी हो रहे थे। बिलासपुर के रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान से भी इसी तरह बड़ी संख्या में साइकिल चोरी होने का मामला पहले सामने आ चुका है। अब सिविल लाइन पुलिस ने एसीसीयू की मदद से ऐसे ही एक आरोपी को पकड़ा है, जिसके पास से 21 महंगी साइकिल जप्त हुई है।
राजीव गांधी चौक जरहाभाटा में रहने वाली मनीषा सूर्यवंशी ने साइकिल चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रजक मोहल्ला में मनोज केवट का मकान किराए में लेकर रह रहे दुर्गा उर्फ लूलू को पकड़ा, जिसके पास से 21 साइकिल बरामद हुआ। जिसमें से मनीषा सूर्यवंशी का साइकिल भी शामिल था। पुलिस को शक है कि अन्य 20 साइकिल भी चोरी की होगी। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
