यश पैलेस परिवार का बिलासपुर को एक और सौगात, इस लोहड़ी पर शुभारंभ के साथ शहर को मिलेगा एक सर्व सुविधा युक्त भव्य होटल इम्परर पैराडाइज

तेजी से विस्तार लेते बिलासपुर की अपनी जरूरतें भी है, जरूरी नहीं कि शहर को साधन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सिर्फ सरकारी प्रयास ही हो, निजी क्षेत्रो का भी इस दिशा में खास योगदान होता है। इसी कड़ी में लोहड़ी के पावन पर्व पर शहर को एक और सौगात मिलने वाली है।
पिछले 16 सालों से यश पैलेस बिलासपुर का प्रसिद्ध विवाह घर और इवेंट पॉइंट रहा है । अब यश पैलेस के संचालक यशपाल सिंह जुनेजा और असित पाल सिंह जुनेजा होटल इंडस्ट्री में भी कदम रख रहे हैं। पिछले कुछ सालों की मेहनत से कर्बला रोड में होटल एम्परर पैराडाइज ने भव्य आकार ले लिया है । इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होटल में 48 आलीशान कमरे मौजूद है, जिसमें पांच फुल साइज सुईट, 26 डीलक्स और 17 रॉयल डीलक्स रूम शामिल है।


पार्टी और अन्य तरह के समारोह के लिए यहां 6000 स्क्वायर फीट का विशाल बैंक्विट हॉल तो है ही, साथ ही छोटी पार्टी, किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी के लिए 2000 और 1000 स्क्वायर फीट के मिनी हॉल भी है। होटल में 24 घंटे वाईफाई, रूम सर्विस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । शहर के हृदय स्थल पर होने से जहां होटल बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा तो वही शादी और इसी तरह के समारोह के लिए इससे बेहतर विकल्प शायद ही कोई और हो, क्योंकि होटल से ही लगा हुआ यश पैलेस विवाह घर जो है। इसी के साथ होटल और बैंक्विट हॉल भी होने से एक ही स्थान पर भव्य शादी समारोह संभव है। अन्य छोटे रस्मो जैसे मेहंदी , हल्दी, संगीत आदि के लिए भी वातानुकूलित मिनी हॉल भी है ही। सबसे खास बात यह है कि इस होटल परिसर में विशाल पार्किंग की व्यवस्था है जो अन्य होटलों में नजर नहीं आती।


होटल एम्परर पैराडाइज का मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट्स 24 सेवेन सर्विस देगा।
होटल के संचालक सरदार असित पाल सिंह जुनेजा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि होटल के एक्सप्रेसो लाउंज में स्थित मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट बिलासपुर शहर के स्वाद में एक नया आयाम जोड़ेगा। यहां अलग-अलग स्वाद के शौकीनों के लिए साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन , मुगलई, चाइनीस, तंदूरी, कॉन्टिनेंटल , थाई आदि सभी प्रकार के वेज और नॉनवेज व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसके लिए उत्तराखंड के प्रशिक्षित विशेषज्ञ शेफ अपनी सेवाएं देंगे। होटल के एक्सप्रेसो लाउंज में स्थित रेस्टोरेंट में एक साथ 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
बिलासपुर की महिलाओं की रुचि को ध्यान में रखते हुए इस होटल में एक खास किटी पार्टी हॉल भी बनाया गया है जो इस तरह की पार्टियों के लिए मुफीद होगा।


पिछले 16 वर्षों से यश पैलेस अपनी सेवाओं के लिए बिलासपुर में जाना पहचाना नाम है, उसी सेवा को विस्तार देते हुए अब जुनेजा परिवार द्वारा होटल एम्परर पैराडाइज को लांच किया जा रहा है। पुराना अनुभव और नये जोश के तालमेल के साथ होटल बिजनेस में एक नए युग की शुरुआत करने की इच्छा लिए यश सिंह कहते हैं कि बेहतर सुविधाओं को जोड़ते हुए जल्द ही थ्री स्टार कैटेगरी में शामिल होने का भी प्रयास किया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि सर्व सुविधा युक्त आलीशान कमरे होने के बावजूद उन्होंने टैरिफ मध्यमवर्ग की जेब का ख्याल रखते हुए तय किया है।


बाहर से पहुंचने वाले गेस्ट के लिए पिकअप एंड ड्रॉप की सेवा उपलब्ध होगी। कोई देर रात भी पहुंचे तो भी उन्हें रेस्टोरेंट्स सर्विस खुला मिलेगा। लोहड़ी के पावन अवसर पर नई सौगात बिलासपुर के नाम होगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि जिस तरह से यश पैलेस ने सेवा के क्षेत्र में कीर्ति हासिल की है , उसी राह पर चलकर होटल एम्परर पैराडाइज भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। अन्य सुविधाओं के साथ शहर के बीचो-बीच आरंभ हो रहे होटल एम्परर पैराडाइज का विशाल पार्किंग और 24 घंटे खुला रेस्टोरेंट्स सर्विस इसे अन्य होटलों से 20 ही साबित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!