
यूनुस मेमन

लोगो में संवेदनाएं किस तेजी से खत्म हो रही है, इसे बेलगहना थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलमोहा में घटी घटना से समझा जा सकता है। यहां रहने वाले शिवनाथ सिंह पैकरा के दादा लवण सिंह पैकरा का सोमवार को निधन हो गया । मृत बुजुर्ग को श्रद्धांजलि देने उनके घर ग्रामीण पहुंच रहे थे। इसी दौरान रात करीब 8:30 बजे गांव का ही दिलेश पैकरा शराब के नशे में धुत्त होकर वहां पहुंच गया। शोक कार्यक्रम में शराब पीकर उसके पहुंचने पर शिवनाथ सिंह ने आपत्ति जताई और दिलेश को वापस जाने के लिए, कहा इससे दिलेश भड़क गया और वही गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया । इतना ही नहीं दिलेश ने अपने जेब से चाकू निकालकर शिवनाथ के गले को रेत दिया।
पहले से ही घर में एक मौत से जहां शोक का वातावरण था तो वहीं दूसरे आघात से परिवार दहल उठा।
मौके पर मौजूद लोग घायल शिवनाथ को बेलगहना ले गए। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया ।
इसी दौरान पुलिस आरोपी की भी तलाश कर रही थी। इधर इलाज के दौरान शिवनाथ सिंह पैकरा की मौत हो गई। जिसके बाद मामला हत्या का बन गया और पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश करने लगी । हत्या कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी दिलेश पैकरा भागने की फिराक में था। वह ग्राम उपका में छुपा हुआ था, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला। उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पहले तो गमगीन घर में शराब पीकर जाने की गलती की और रोकने पर वापस लौटने की बजाय हत्या करने वाले नर पिशाच को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
