

अमरकंटक एक्सप्रेस में बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे दो यात्रियों को जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने पकड़ा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमरकंटक एक्सप्रेस D 2 जनरल कोच में दो व्यक्तियों के पास आपत्तिजनक सामग्री है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर ट्रेन के पहुंचने पर पुलिस ने जांच की तो हनुमान ताल जबलपुर निवासी निखिल सेन और करण भाट के पास से मैकडॉवेल नंबर वन कंपनी की 12- 12 बोतल शराब मिली ,जिसकी कुल कीमत ₹21,576 है। ट्रेन में इतनी मात्रा में शराब परिवहन करना गैरकानूनी है, इसलिए जीआरपी बिलासपुर ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
