

चोरी का कबाड़ बेचने के शक में सिविल लाइन पुलिस ने तालापारा भारत चौक निवासी कबाड़ी असलम खान के खिलाफ कार्रवाई की है। छापा मारने पर उसके ठिकाने पर एक पुराना छोटा जनरेटर , एक पुराना समर्सिबल पंप, एक बोरी में मोटरसाइकिल के इंजन के टुकड़े, जला हुआ कॉपर वायर आदि मिला। वही 1300 किलो एलमुनियम कबाड़ भरकर ले जा रहे पिकअप को भी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से मंदिर चौक के पास पकड़ा गया। मामले में सिरगिट्टी निवासी मनोज सिंह राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इधर सिविल लाइन पुलिस ने ही मिनीमाता बस्ती जरहाभाटा निवासी प्रकाश गहेरवाल को भी गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 400 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद हुआ। एसीसीयू के सहयोग से की गई कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

