आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, चरित्र शंका के चलते पति करता था प्रताड़ित

पचपेड़ी पुलिस ने चरित्र शंका के चलते पत्नी को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले पति और सास को गिरफ्तार किया है। मनवा पचपेड़ी में रहने वाली महेश्वरी पटेल 12 अगस्त को अपने ससुराल में फांसी पर लटकी मिली थी। इस दौरान उसके पति फुलकरण पटेल ने उसकी लाश को फांसी के फंदे से उतारकर मामले को सामान्य मौत बताने का प्रयास किया था, जिसकी शिकायत मृतिका के भाई विनोद पटेल ने थाने में की थी। जांच के दौरान पता चला कि फुल करण पटेल को अपनी पत्नी माहेश्वरी की चरित्र पर शंका था, जिस कारण वह और उसकी मां लगातार माहेश्वरी के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर माहेश्वरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में धारा 304 201, 34 के तहत पुलिस ने मृतिका के पति फुल करण पटेल के साथ उसकी सास बृहस्पति बाई पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!