लायंस क्लब उत्कर्ष और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा निशुल्क कृत्रिम जयपुर पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

लायंस क्लब उत्कर्ष और अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निशुल्क कृत्रिम जयपुर पैर का प्रत्यारोपण शिविर का प्रथम चरण गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल दिव्यांग अनुसंधान अस्पताल मोपका में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सभी अभ्यागत अतिथियों द्वारा मेल्विनजान्स व भारत माता के चित्रों माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा मेथ्यू संयुक्त संचालक जिला समाज कल्याण विभाग, विशिष्ट अतिथि, डॉ श्यामलाल निराला प्राचार्य जे पी वर्मा कला वाणिज्य महाविद्यालय रहे ।

लायंस क्लब उत्कर्ष की अध्यक्ष ला. डॉ रश्मि जितपुरे ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी संस्था कई वर्षों से निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में अपना योगदान दे रही है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम संयोजिका ला.सुधा मारदा व क्लब के सदस्यों के सहयोग व अथक प्रयास तथा अखिल भारतीय चेतना परिषद के मदनमोहन अग्रवाल, राजेश पाण्डेय, मुरारी लाल परमार एवं दर्शन सिहं सेखो जी के सहयोग से ही इतनी बड़ी गतिविधि सम्पन्न हो पाती है।
मुख्य अतिथि श्रद्धा मैथ्यू आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा दिव्यांग जनों की सेवा करना भी इबादत है। मुझे संतुष्टि है कि विभाग के माध्यम से में भी इस नेक कार्य से जुड़ी हुई हूँ।उन्होंने समाज कल्याण विभाग से दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं, प्रशिक्षण,रोजगार,उपकरण, उनके लगने वाले शिविरो की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डा निराला जी ने समाज के उत्थान के लिए सभी में मानवता की भावना आवश्यक है तथा उनके द्वारा इस क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एक व्हील चेयर मनोहर लाल बरसैया जी के द्वारा संस्थान को दी गई।
सभी लाभार्थियों को पी एच मुदलियार जी के द्वारा कंबल वितरित किया गया।मदन मोहन अग्रवाल जी ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए उत्कर्ष क्लब के सहयोग की प्रशासन की व विकलांग चेतना परिषद के विकास में संस्था के सदस्यों के सहयोग की जानकारी दी। रा उपाध्यक्ष विद्या केडिया द्वारा आशीर्वचन दिया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब उत्कर्ष की उपाध्यक्ष ला.डॉ शकुंतला जितपुरे , ला.भारती तिवारी,ला.संध्यादीक्षित,ला.कविता खत्री,ला. टिवंकल आडवाणी व अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के पदाधिकारी गण डी पी गुप्ता,पवन नलोटिया,अजीत सिंह पनसेर,बजरंग अग्रवाल,गोविंदराम मिरी,बैजनाथ , एस वासुदेव,दर्शन सिंह, डॉ बी एल गोयल,मधु शर्मा, डॉ हिना पाठक आदि रहे।
अंत में सचिव ला.वीना अग्रवाल के द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते विशेष आभार दिव्यांग जनों का किया जो आसपास के गांवों कस्बे,दुर्ग, महासमुंद, टीटलागढ तक से इतनी ठंड में आये थे। उन्होंने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य पूरा हुआ और कुल 86 कृत्रिम पैरो के लिए रजिस्ट्रेशन होने की जानकारी दी।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
12:55