कतिया पारा में आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन, बढ़ते अपराध को लेकर आम लोगों से सहयोग की अपेक्षा, बताए गए सुरक्षा उपाय

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वार दिनांक 06.01.2023 को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन थाना सिटी कोतवाली के क्षेत्रांतर्गत उदई चैक कतियापारा में किया गया। जिसमें साईबर अपराध एवं धोखाधडी से संबंधित अपराध की जानकारी एवं बारिकियो के बारे में उपस्थित जन मानस को दी गयी एवं उपस्थित महिला एवं पुरूषो द्वारा पुलिस को अपने वार्ड में घटित होने वाली समस्यो के बारे में अवगत कराया गया। जिसके तहत सघन बस्ती होने के कारण बाईक पेट्रोलिंग कराए जाने की मांग की गयी जो पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

भविष्य मे जल्द ही बाईक पेट्रोलिंग कराई जाएगी एवं बढते अपराध को देखते हुए वार्ड में सी.सी. कैमरा की आवश्यकता महसूस की गयी जिसे वार्ड पार्षद बंधु मौर्य जी एवं एल्डरमेन बंटी गुप्ता जी के द्वारा वार्ड में कैमरा लगवाने की जिम्मेदारी ली गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल, निरीक्षक प्रदीक आर्य, वार्ड पार्षद बंधु मौर्य, एल्डरमेंन बंटी गुप्ता, संतोष यादव, श्रीमती दुर्गा मिश्रा, मन्नू यादव, संजय यादव, बलराम हरियानी, सुरेंद्र रवानी, अभिमन्यु यादव, शैलेंद्र मिश्रा, सुखदेव रजक, बीट/वार्ड प्रभारी सउनि गुलाब पटेल, सउनि मानिक लाल लहरे, सउनि गजेंद्र शर्मा, प्र.आर. 245 शोभनाथ यादव, प्र.आर. 945 कुमार डहरिया, आर. नरूुल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, मनोज साहू, समर बहादुर, अभिषेक बक्स, म.आर. प्रेम कुमारी, प्रियंका सिंह एवं अन्य कतियापारा के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!