तीन लापता नाबालिग बच्चों को सिविल लाइन पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया सकुशल बरामद

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 22 अप्रैल 2025 — सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज एक सराहनीय कार्य करते हुए पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ से तीन लापता नाबालिग बच्चों को चंद घंटों के भीतर खोज निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर स्थित अटल आवास निवासी मनु सारथी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दो छोटे बच्चे, जिनकी उम्र 3 और 7 वर्ष है, घर से लापता हैं। वहीं तालापारा निवासी मोहम्मद मजीद खान ने भी अपने 4 वर्षीय पुत्र के सुबह 9 बजे से लापता होने की सूचना थाना में दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाइन ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित कर बच्चों की तलाश प्रारंभ की। पुलिस टीम ने बस स्टैंड, धर्मशालाएं, मंदिर परिसर एवं सराय इलाकों में गहन खोजबीन की। इस दौरान उसलापुर रेलवे स्टेशन में दो बच्चे संदिग्ध अवस्था में मिले, जिनका हुलिया परिजनों द्वारा बताए गए विवरण से मेल खाता था। फोटो के माध्यम से पहचान करने पर दोनों बच्चों की पुष्टि हुई। तीसरे बच्चे को पुलिस ने भारतीय नगर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया।

सभी बच्चों को आवश्यक पूछताछ व औपचारिकताओं के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस त्वरित कार्यवाही के लिए सिविल लाइन पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

थाना सिविल लाइन पुलिस की इस तत्परता एवं मानवीय संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित किया कि वे आम जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!