प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर एवम समुह साध संगत के सहयोग से पंजाबी युवा समिति का उपराला अलौकिक किर्तन दरबार एवम अमृत संचार के लिए दयालबंद गुरुद्वारा प्रांगण मे विशाल डोम लगाकर तैयारी पुरी कर गई है ।
कार्यक्रम का विशेष दिवान शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:30 तक शनिवार सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे शाम 7:00 से 11:30 रविवार सुबह एव शाम को सजाया जावेगा ।
इस विशेष वार्षिक किर्तन समागम शिरकत करने अमेरिका से इस कार्यक्रम के लिए विशेष रुप से भाई अनंत बीर सिंह जी भाई जोगेन्दर सिंह रियाड जी पंजाब से भाई निरमल सिंह जी कानपुरी अमेरिका से भाई जसप्रीत सिंह जी दरबार अमृतसर से बलबीर सिंह जी उना वाले हुजुरी रागी जत्था दयालबंद बिलासपुर छत्तीसगढ ज्ञानी मान सिंह कथा वाचक हेड ग्रंथी गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर आ रहे है।
रविवार को सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर दरबार से पंथ के पंज प्यारे साहिबान भी विशेष रुप से पहुंच रहे है । जो खंडे बाटे की पौहल तैयार करेंगे और अमृत अभिलाषी संगत को अमृत पान कराकर अमृत छकाकर गुरु वाले बनाने की प्रक्रिया को संपूर्ण करायेंगे।
किर्तन समागम मे साउंड सिस्टम भट्टी साउंड एंड इवेंट नागपुर महाराष्ट्र का सिस्टम लगाया जा रहा है पुरे समागम का लाइव टेलीकास्ट जगबाणी यूट्यूब चैनल पर प्रसारण किया जावेगा ।
कार्यक्रम मे पुरे छत्तीसगढ के विभिन्न शहर रायपुर रायगढ बेमेतरा मुंगेली नवागढ कुंडा पंडरिया खुई कवर्धा सिमगा भिलाई दुर्ग राजनांदगाँव डोंगरगढ चांपा कोरबा विश्रामपुर अम्बिकापुर मनेंद्रगढ पेंड्रा पाली कटधोरा जयराम नगर अकलतरा लोरमी खाम्ही कोटा अमरकंटक आदि शहरो के संगत का विशाल समुह पहुंच रहे है । कार्यक्रम मे पुरे समय समुह साध संगत के लिए नाश्ता चाय लंगर आदि का पुरा प्रबंध गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर द्वारा किया गया है। बाहर से आने वाले संगत के लिए रुकने का भी योग प्रबंध गुरुद्वारा दयालबंद मे किया गया है।
कार्यक्रम मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के अध्यक्ष नरेंदर पाल सिंह गांधी सचिव मनदीप सिंह गंभीर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबडा और पुरी कमेटी , पंजाबी सेवा समिति आदर्श पंजाबी महिला संस्था सुखमनी सर्कल खालसा सेवा समिति स्री सत्संग का पुरी तैयारी मे विशेष सहयोग मिल रहा है । कार्यक्रम मे जोड़ाघर की सेवा चाय बिस्किट की सेवा लंगर की से के लिए समाज के अनेक संस्था आगे बढ़कर सेवा मे सहयोग के लिए तैयार और तत्पर है।
गाडियो के लिए विशेष रुप से गुरुनानक स्कूल का मैदान डा लाल चंदानी सर के क्लिनिक एव उसके बगल वाला मैदान डा लाल चंदानी क्लिनिक के आगे केसरी भवन के सामने वाला मैदान मे ब्यवस्था की गई है। समिति ने अपने वाहन से आने वाले साघ संगत से उचित और ब्यवस्थित पार्किंग स्थान पर अपने वाहन खडा करने की अपील भी की गई है
कार्यक्रम की तैयारी मे पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर के नेतृत्व मे हरदीप सिंह सलूजा कमलदीप सिंह अरोरा अमरजीत सिंह दुआ गुरदीप सिंह अजमानी अमरजीत सिंह टूटेजा चरनजीत सिंह गंभीर जसपाल सिंह छाबडा सुरेंद्र सिंह छाबडा परमजीत सिंह सलूजा परमजीत सिंह उबेजा अनिल सिंह सलूजा महेंद्र सिंह छाबडा राजविंदर सिंह गंभीर दिलबाग सिंह छाबडा भूपेन्दर सिंह गांधी इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी बलविंदर सिंह सलूजा कुलवंत सिंह सलूजा विशेष से लगे है।