केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को कोरबा पहुंच रहे हैं । कोरबा में आमसभा लेने के अलावा वे कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह की आमसभा में 50,000 से अधिक भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी भाजपा पदाधिकारियों को दी गई है। इसी संबंध में लगातार मंडलों में बैठक का दौर जारी है। कोरबा विधानसभा प्रभारी व्ही रामाराव ने दर्री मंडल के प्रभारी संदीप सहगल के साथ भाजपा दर्जी मंडल के पदाधिकारी की बैठक ली, जिसमें मंडल की भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया गया।
दर्री के अलावा कोसाबाड़ी में भी विधानसभा प्रभारी रामाराव ने बैठक लेते हुए इस आमसभा को अभूतपूर्व बनाने का आह्वान किया। रामराव लगातार मंडलों में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को पार्टी का संदेश दे रहे हैं, वहीं आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए भी उन्हें रिचार्ज किया जा रहा है।