

अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। सरकंडा थाना और हमराह पुलिस ने सरकंडा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि हर श्रृंगार कॉलोनी अटल आवास में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी टिंकू उर्फ धीरेंद्र वैष्णव के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जप्त हुआ। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया ।सरकंडा पुलिस ने कहा कि उसके द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।