

30 दिसंबर को अमेरी चौक में रहने वाले ऋषभ चतुर्वेदानी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला था। इसकी रिपोर्ट नीरज पांडे ने सिविल लाइन पुलिस में की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूंढ निकाला। इस मामले में तीन नाबालिक चोर पकड़े गए, जिनसे चोरी का माल बरामद किया गया है। इस मामले को सुलझाने में सिविल लाइन पुलिस की मदद ACCU की टीम ने की है।

पुलिस सिविल लाइन पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है। सूचना के बाद पुलिस ने राजीव गांधी चौक जरहाभाटा के पास से आकाश जेन्द्रे को गिरफ्तार किया जिसके पास एक तलवार जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। आकाश पहले भी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है
