

मिनीमाता नगर के पास रात 12:30 बजे पवन साहू और उसके साथी हसिया लेकर दहशत पैदा करने के लिए गाली गलौज कर रहे थे, जिसकी शिकायत मिनीमाता नगर निवासी पवन रात्रे ने सिविल लाइन थाने में की थी। आरोपी पवन साहू नशे में मोहल्ले की महिलाओं को मारने के लिए हंसिया लेकर दौड़ा रहा था। डीजे और पार्टी के नाम से वह मिनी माता नगर आया था। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नयापारा सिरगिट्टी निवासी पवन साहू को गिरफ्तार किया।




इसी तरह अमेरी चौक के पास जन्मदिन मनाते हुए रोड पर तलवार से केक काटने वाले लखन पात्रे, लक्ष्मी राज पांडे और सचिन दिवाकर को भी सिविल लाइन पुलिस ने तलवार के साथ पकड़ा है। पिछले दिनों बिलासपुर में रोड पर जन्मदिन मनाने पर आईजी ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि अमेरी चौक के पास कुछ लड़के जन्मदिन मनाते हुए हुड़दंग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख कर कई लोग भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद बर्थडे बॉय और उसके दो साथियों को पुलिस पकड़कर थाने ले आयी। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक रोड पर जन्मदिन ना मनाये और ना ही केक काटे । अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है।


एक अन्य मामले में मंगला चौक सज्जू दुकान के पास से गुजरने वाले कार चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे मांगने और पैसे ना देने पर कार में तोड़फोड़ करने के आरोप में मोनू गौतम और आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने गीतांजलि सिटी निवासी मोइनुद्दीन नवाज खान से 31 दिसंबर की रात पैसों की उगाही करने के मकसद से कार में तोड़फोड़ की थी।
