
आलोक

उधारी में सिगरेट और कोल्डड्रिंक ना देने पर गुस्से में दो युवकों ने पुराना बस स्टैंड के पास स्थित महाकाल स्मोकिंग टी स्टॉल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। उधारी में सामान देने से मना करने पर दोनों ने मुक्का मार कर कांच का काउंटर तोड़ दिया था और दुकान जला देने की धमकी दी थी । 25 दिसंबर की रात निराला नगर निवासी आशीष कछवाहा के पान दुकान में संत कुमार तिवारी और निखिल कश्यप ने आग लगा दी थी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक पान दुकान जलकर राख हो गया था। इस आगजनी में 74,000 रु का नुकसान हुआ था। पुलिस इस मामले में निखिल कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। तिफरा बाजार महादेव चौक के पास रहने वाला संत कुमार तिवारी घटना के बाद से फरार था। जिसे तार बाहर पुलिस ने ढूंढ कर गिरफ्तार किया।
