ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर युवती से 1.40 लाख रुपए की ठगी, सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज


बिलासपुर। साइबर ठगों ने एक युवती को पार्ट-टाइम ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर कुल 1.40 लाख रुपए की ठगी कर ली। युवती को टेलीग्राम पर एक लिंक भेजकर होटलों और रेस्टोरेंट्स के रिव्यू देने का काम दिया गया था। पीड़िता श्रद्धा तिवारी (27), शुभम विहार मंगला निवासी, ने  सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

श्रद्धा ने बताया कि टेलीग्राम पर एक युवक राहुल ने ऑनलाइन एप के माध्यम से पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया। लिंक खोलने पर उसे होटल और रेस्टोरेंट्स के रिव्यू करने के लिए कहा गया। इसके एवज में हर रिव्यू पर 150 रुपए बोनस मिलने का भरोसा दिलाया गया। श्रद्धा ने चार जगह रिव्यू किए।

इसके बाद ठगों ने उसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया और दोगुना मुनाफा का वादा किया। श्रद्धा ने उनके बताए गए बैंक खाते में कुल 1.40 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद उसे केवल 2 हजार रुपए ही मिले। जब शेष राशि के लिए लगातार संपर्क किया, तो समझ में आया कि यह एक ठगी का खेल था।

पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि वे किसी भी ऑनलाइन जॉब ऑफर पर बिना सावधानी के विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!