
आलोक

सरजू बगीचा में रहने वाली 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरोज बाली को असहाय और अकेला पाकर मोहल्ले का ही राजा उर्फ रजनीश ओझा बुरी तरह प्रताड़ित कर रहा था। अपने किसी खास मकसद की वजह से वह बुजुर्ग महिला को आतंकित करता रहा। कभी उसे धक्का देकर जबरन घर में घुस जाता। कभी जबरन उसका खाना खा जाता। गाली गलौज और अश्लील हरकत तो हर दिन की बात थी। रजनीश ओझा के आतंक से आतंकित बुजुर्ग महिला इसकी शिकायत भी करने से डर रही थी, लेकिन आखिर सब्र का बांध टूटा और सिविल लाइन पुलिस में बुजुर्ग महिला ने शिकायत की जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत राजा उर्फ रजनीश ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
