सोमवार को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति ग्राम चुमकंवा तालाब पार में ताश पत्ती से रुपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, की सूचना पर थाना प्रभारी कोनी सुखनंदन पटेल द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया जो रवाना होकर रेड किया जो अन्य जुआडियान खुले स्थान का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा मौके पर जुआड़ियान रमेश धीवर, संजय कौशिक, राम कीर्तन यादव को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से नगदी रकम 7560/- रुपये जप्त किया जाकर थाना कोनी में आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कार्यवाही की गई है।
नाम आरोपी :-
(1) रमेश धीवर पिता फागु राम धीवर उम्र 38 वर्ष, सा. बिरकोना, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
(2) संजय कौशिक पिता शिवराम कौशिक उम्र 37 वर्ष, सा. बंगालीपारा थाना सरकण्डा,
( 3 ) राम कीर्तन यादव पिता देवारी लाल उम्र 43 वर्ष, सा. ग्राम चुमकंवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) थाना कोनी,
कार्यवाही में इंस्पेक्टर सुखनंदन पटेल, एसएसपी संतोष पात्रे पी.आर. 582 अजय चौरसिया, रु. सोमप्रकाश भार्गव, संजय कश्यप, दुर्गेश यादव, आशीष राठौर, पंचराम रजक, बजरंग कौशिक की वशेष भूमिका रही।