

यूनुस मेमन

कोटा पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग चार मामलों में कुल 525 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया, तो वही 5 से 6 क्विंटल महुआ लहान भी बरामद करने में पुलिस कामयाब हुई। पुलिस ने कोटा में मुखबिर की सूचना के बाद रेड किया तो अलग-अलग जगह पर भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद हुआ। पुलिस ने सूचना पर सुदन पारा कोटा निवासी संदीप नेताम के कब्जे से 125 लीटर कच्ची महुआ शराब, विक्रम मरावी के कब्जे से 120 लीटर शराब, जमीला नेताम के कब्जे से भी 120 लीटर और पन्ना बाई नेताम के कब्जे से 135 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया। कुल 525 लीटर इस महुआ शराब की कीमत 55,000 रु बताइ जा रही है। इस दौरान शराब बनाने हेतु प्लास्टिक के डिब्बो में छुपा कर रखे गए 500 से 600 किलोग्राम महुआ लहान भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
