आज कुदुदण्ड उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने मंगला रोड,12 खोली, शिव चौक सहित क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क कर आशीर्वाद समर्थन मांगा कुदुदण्ड के सभी नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर समर्थन देने का वादा किया जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी श्री अमरजीत सिंह दुआ,भाजपा नेता रोहित मिश्रा, कमल जैन,सीमा पाण्डेय,विष्णु कौशिक, भागीरथी यादव,रामावतार सूर्यवंशी, दुर्गेश गुप्ता गणेश यादव बाल मुकुंद यादव शम्भू यादव,रागनी सूर्यवंशी, रितिक सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे इसके कल बनाई
5 सदस्यी टीम में पानी टंकी स्कूल व गौरा चौरा में सरिता ठाकुर,राजेश देवांगन, मीनाक्षी यादव,कार्तिक यादव,गणेश यादव,दूसरी टीम में धर्मेन्द्र चंद्राकर, भागीरथी यादव,दुर्गेश गुप्ता,तीसरी टीम में सुकान्त वर्मा,रिंकू ठाकुर,श्रद्धा तिवारी,राजेन्द्र ठाकुर व चौथी टीम में अमित चतुर्वेदी,श्रवण देवांगन, रितिक सूर्यवंशी, पांचवी टीम में वैभव गुप्ता, नितिन पटेल,अमर सिंह ठाकुर,शेख परवेज व छठवीं टीम में बबलू कश्यप, राजेन्द्र राजपूत, समीर गुरवानी लल्ला यादव आदि सभी लोगों ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया।
भाजपा कुदुदण्ड में कल निकालेगी बड़ी रैली
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित सभी दिग्गज होंगें शामिल कल कुदुदण्ड में भाजपा रैली करके बड़ी आमसभा होगी।