“चेतना अभियान” के तहत बिलासपुर पुलिस ने शुरू किया ‘आओ संवारे कल अपना’ समर कैंपबच्चों को मोबाइल व नशे की लत से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करने की अनूठी पहल

बिलासपुर। ‘चेतना – अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर’ अभियान के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस द्वारा आयोजित समर कैंप ‘आओ संवारे कल अपना’ का शुभारंभ गुरुवार को पुलिस ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) द्वारा किया गया। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में खेल, कला और अनुशासन से जोड़ते हुए उन्हें मोबाइल और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखना है।

यह विशेष प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल से 1 जून तक लगातार एक माह तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी उम्र के बच्चे अपनी रुचि के अनुसार निशुल्क भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा सुबह 6 से 8 बजे व शाम 5 से 7 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण में शामिल गतिविधियां व प्रशिक्षक:

तायक्वांडो/सेल्फ डिफेंस: श्री राजकुमार शर्मा

वॉलीबॉल: श्री राजेंद्र चंद्रा

हैंडबॉल: श्री यशस्वी शर्मा

बैडमिंटन: श्री कमल एवं श्रीमती लक्ष्मी पांडेय

फुटबॉल व रनिंग: श्री किशन सिंह

योगा: श्रीमती लिली सिंह ठाकुर

जुम्बा: श्रीमती शिवानी सिंह

पेंटिंग व क्राफ्ट आर्ट: श्रीमती सूची प्रधान

पीटी व अन्य खेल: श्री श्रीनिवासन नायर, श्री तुलाराम सोनी, श्री ऋषभ हड़लेस्कर

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ क्वींस की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जायसवाल व टीम द्वारा बच्चों के लिए वाटर कूलर और फिल्टर लगाए गए, जिनका उद्घाटन एसएसपी श्री सिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान विश्वास सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

खिलाड़ियों को सम्मान:
राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके खिलाड़ियों एवं समर कैंप में भाग ले रहे प्रतिभाशाली बच्चों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व अन्य बच्चे भी इस सम्मान समारोह में शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन एएसपी (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मौके पर एएसपी (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल, डीएसपी श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा, सीएसपी श्री निमितेश सिंह, श्री सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी श्री रोशन आहूजा सहित कई पुलिस अधिकारी, चेतना मित्र, समाजसेवी, अभिभावक एवं लगभग 250 बच्चे उपस्थित रहे।

समर कैंप की इस अनूठी पहल को बच्चों और अभिभावकों ने अत्यंत सराहा और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

स्थान: पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर
समय: सुबह 6:00 – 8:00 बजे | शाम 5:00 – 7:00 बजे
पंजीकरण संपर्क:

श्री तुलाराम सोनी: 8349389111

श्री ऋषभ हड़लेस्कर: 7777887155

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!