सिरगिट्टी पुलिस को एक व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचित किया कि नयापारा सिरगिट्टी में एक व्यक्ति हाथ में तलवार नुमा हथियार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, जहां घेराबंदी कर नयापारा निवासी 22 वर्षीय अमन श्रीवास को पकड़ा गया। उसके पास से एक धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद किया, जिसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।