कांग्रेस ने आज 31 दिसम्बर को अपरान्ह 12.00 बजे वार्ड क्रमांक 16 ,विष्णु नगर में कांग्रेस प्रत्याशी अनित हिमांशु कश्यप के पक्ष में जन सम्पर्क कर वोट मांगा , प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप ने जन सम्पर्क के अंर्तगत पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की ।जन सम्पर्क में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक शैलेष पांडेय ,महापौर रामशरण यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल हुए ,जन सम्पर्क अभियान के पूर्व कांग्रेसजन सेफर स्कूल के सामने एकत्रित हुए ,जन सम्पर्क सेफर स्कूल से प्रारम्भ होकर कुदुदंड की ढलान वाली गली से होते हुए मिलन चौक ,चांदनी चौक ,यादव मोहल्ला, पानी टँकी, ऑफिसर्स कालोनी ,27 खोली होते हुए मंगला वाली से प्रत्याशी के घर तक गए


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने मंत्रित्व काल मे शहर को विकास से 15 वर्षो तक दूर रखा ,पूर्व मंत्री चाहते तो बिलासपुर का चहुमुंखी विकास कर सकते थे किंतु 15 वर्षो तक विकास के नाम पर टेम्स नदी, मच्छर मुक्त -धूल मुक्त शहर बनाने का सागबाग दिखाते रहे ,सीवरेज जैसी योजनाओं से जनता त्राहि त्राहि करने लगी ,लोग सीवरेज की गठ्ठे गिरते रहे ,हाथ-पैर तोड़वाते रहे ,शहर में सीवरेज की धूल से बच्चों में वृद्धो में श्वांस सम्बन्धित बीमारी होने लगी पर पूर्व मंत्री के पास इनके लिए समय नही था ,आज चुनाव एक वर्ष शेष है तो पूर्व मंत्री शहर में विकास ढूंढने निकल रहे है ,हास्यास्पद है।
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि वार्ड 16 में विकास की अपार संभावनाएं है ,पर पूर्व वार्ड प्रतिनिधियों ने इस ओर समुचित कार्यवाही या प्रयास नही किया ,जबकि वार्ड 16 का भगौलिक वातावरण क्षेत्रवार अलग अलग है ,कहीं पर उच्च शिखर है तो कहीं पर मैदानी या गहराई लिए हुए है ,इसलिए एक प्लानिंग के तहत वार्ड विकास करना जरूरी है ,हमारी प्रत्याशी बहुत ही काबिल है ,पढ़ी लिखी है और निगम में कांग्रेस की सरकार है इसलिये मूलभूत जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनते ही शहर को सबसे बड़ी सौगात दी ,अरपा नदी पर दो बैराज और दोनों ओर सड़के बनाकर दी है,जिसके सीधा सीधा लाभ कुदुदंड के निवासियों को होगा ,क्योकि नदी के किनारे सब्जी ,भाजी लगाकर जीवन यापन करते है पर उन्हें पानी नही मिल पाता था ,सड़क बनने से लोगो को आवागमन में सुविधा होगी ,व्यापार बढ़ेगा ,और वार्ड 16 से कांग्रेस पार्षद होगी तो विकास को और गति मिलेगी ।
जन सम्पर्क में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, उपाध्यक्ष वाणी राव, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, शेख नजीरुद्दीन,नरेंद्र बोलर,वार्ड प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप, राकेश शर्मा, जावेद मेमन, अभय नारायण राय, विष्णु यादव,महेश दुबे,ऋषि पांडेय,रतन कश्यप,शेखर मुदलियार, हिमांशु कश्यप, रेहान रज़ा, नवीन तिवारी, शंकर कश्यप,रवि चतुर्वेदी, अखिलेश बाजपेयी, प्रदीप नारंग,मनीष सिंह, त्रिवेणी भोई,ओम कश्यप,
सीमा घृटेश।
शिवा मिश्रा,सीताराम जायसवाल, राजेश शुक्ला,अजय यादव,मनीष गरेवाल,भरत कश्यप,अरविंद शुक्ला,मोती ठारवानी,शहज़ादी कुरैशी, शेख असलम,सूरेश टण्डन,रामशंकर बघेल, शैलेन्द्र जायसवाल,अज़रा खान,सुभाष ठाकुर, सुबोध केसरी,काशी रात्रे,पंचराम सूर्यवंशी,शिल्पी तिवारी, पिंकी बतरा, चित्र लेखा कंस्कार,किरण तिवारी,अनुराधा राव,पूर्णिमा मिश्रा,अन्नपुर्णा ध्रुव,उतरा सक्सेना,अनिल गुलहरे, अजय काले, राजेन्द्र वर्मा,जिग्नेश जैन,कमल गुप्ता,मनोज शर्मा,मनोज शुक्ला,अर्जुन सिंह,अजय पन्त,आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!