


26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में दिनांक 24,,25 एवं 26 जून को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 25.06.2023 को थाना सरकंडा के ग्राम बिजौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,इस कार्यक्रम का आयोजन संपर्क क्रांती सेवा समिति एवं थाना सरकंडा के पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया,,कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया तथा उन्हें नशाखोरी के कारण होने वाले अपराध तथा सामाजिक,,आर्थिक हानि के संबंध में भी विस्तार से बताया गया,,ग्रामीण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे तथा बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता एवं कार्यवाही की अभियान निजात की भी मुखरता से प्रसंशा किए तथा कार्यक्रम आयोजक टीम को यह भी आश्वस्त किए कि अवैध नशे के विरुद्ध इस अभियान वे भी स्वप्रेरित हो कर अपने आस पास के लोगों को जागरूक करेंगे,
इस कार्यक्रम में आम नागरिकों के अलावा समाजसेवी क्रांति साहू,डॉक्टर आकांक्षा साहू, डॉक्टर यशस्वी साहू तथा थाना सरकंडा की पुलिस टीम उपस्थित रही

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष में तार बाहर थाना पुलिस द्वारा सीएमडी कॉलेज मैदान में सोमवार को दोपहर 12:00 पेंटिंग, स्लोगन, निबंध लेखन, वाद विवाद जैसी प्रतियोगिता के माध्यम से नशा के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा।
