

सीपत में किराए के मकान में रहने वाली शैल साहू 24 जुलाई को घर में ताला बंद कर अपने मायके चली गई थी। जब वह 25 जुलाई को घर लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखा हुआ दाल, चना, बड़ी, बिजोरी, फल्ली, अचार समेत नगद 5500 गायब है । सूने मकान में किसी चोर ने न केवल नगद रकम की चोरी की थी बल्कि वह खाने पीने की चीज भी ले गया।
इधर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस के हाथ रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति लगा जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा। पुलिस ने संजय नगर अकलतरा और वर्तमान में तालापारा में रहने वाले हसन उर्फ हस्सू खान को पड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। वह जिस मोटरसाइकिल में जा रहा था वह मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 AH 0469 एचएफ डीलक्स भी चोरी की निकली। पुलिस ने चोर हसन उर्फ हस्सू को गिरफ्तार कर लिया है।
