क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट देश में चर्चा का विषय है। इसी दौरान बिलासपुर में भी इसी से मिलते जुलते हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई । आसमा सिटी और पुलिस लाइन में रहने वाले 5 लोग पिकनिक मनाने के लिए शुक्रवार को कार में सवार होकर कोटा स्थित कोरी डैम गए थे । कार में युवक और युवतियां सवार थी। पिकनिक मना कर यह सभी रात करीब 11:00 बजे वापस बिलासपुर लौट रहे थे। उनकी कार सकरी क्षेत्र के भरनी रोड के पास पहुंची थी तभी अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तीन बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे जाकर पलट गई ।
इस हादसे में कार सवार युवक एवं युवतियां अंदर ही फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी 112 की मदद से पुलिस को दी। लोगों की मदद से 3 घायलों को बाहर निकाला गया, जिन्हें गंभीर चोट आई थी। वही एक युवक और एक युवती कार के अंदर ही फंसे थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान पुलिस लाइन निवासी 24 वर्षीय आरजू जायसवाल और मृतिका की पहचान 16 वर्षीय बैकुंठपुर निवासी श्रेय सिंह के रूप में हुई जो सिटी कॉलोनी में रहती थी। घायलों को इलाज के लिए पहले सिम्स ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नए साल के आसपास लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने जाते हैं , इस दौरान सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है। हालांकि यह दुर्घटना कार का टायर फटने से हुई जो किसी के साथ भी हो सकता है।