


शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग और संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वाल्मीकि जयन्ती का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ संगीत विभाग की नीता बावरी और खुशमीत कौर के सुमधुर सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत द्वारा हुआ। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि डॉ. रूबी मल्होत्रा द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन दिया गया।
वन्दिता साहू के द्वारा रामायण कथा का संगीतमय वाचन किया गया। मालिनी द्विवेदी, ओजस्वी चौहान, शिवानी सोनी , सुमन और सावित्री के द्वारा “पुष्पवाटिका में राम द्वारा सीता दर्शन” का संगीतमय चित्रांकन किया गया।
शीतला लहरे ने श्रीरामचन्द्र भजन पर आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। मालिनी द्विवेदी ने “बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी” गीत पर मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया। वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश पाण्डेय के द्वारा सुमधुर भजन जैसे “सूरज की गर्मी से ” प्रस्तुत किया गया । विभाग स्तर पर रामायण शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। अतिथि प्राध्यापक सुश्री गिरिजा गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा पाण्डेय ने अतिथियों , प्राध्यापकों एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक गण, डॉ.श्रावणी चक्रवर्ती, डॉ. मधुलिका सिन्हा, डॉ. अम्बुज पाण्डेय उपस्थित रहे।
बिलासा कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकाधिक छात्राओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बना दिया।
छात्राएं किरण, तनूजा, इन्द्राक्षी,ज्योति, प्रिया, संजना इत्यादि उपस्थित रहे।


