

बिलासपुर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में दो और आरोपी को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई है। वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी इन आरोपियों से हथियार के सप्लायर और शूटर की भी जानकारी हासिल हुई है।
आपको ज्ञात होगा कि 14 दिसंबर की शाम करीब 4:15 बजे सकरी पुल के नीचे स्पीड ब्रेकर पर कांग्रेस नेता और आदतन अपराधी संजू त्रिपाठी की उसके ही भाई और पिता ने साजिश रचकर गोली मारकर हत्या करवा दी थी ।इसके लिए अन्य राज्यों से शूटर बुलाए गए थे, जिन्हें हथियार भी उपलब्ध कराया गया था। मामले के सहयोगी और कपिल त्रिपाठी के साथी प्रेम श्रीवास से पूछताछ में हथियार सप्लायर ग्राम कमौली चौबेपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी सावन पाठक और भेलूपुर वाराणसी निवासी मोनू उर्फ अभिषेक की जानकारी मिली। जिन्हें उत्तर प्रदेश जाकर गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में पता चला कि सावन पाठक 13 दिसंबर को एक पिस्टल लेकर वाराणसी से बस में बैठकर बिलासपुर आया था। बिलासपुर पहुंच कर उसने आरोपी प्रेम श्रीवास से मोबाइल पर बात की और उससे सीपत चौक में मुलाकात की। प्रेम, सावन को अपनी कार में बिठाकर कपिल त्रिपाठी के पास ले गया । जहां पिस्टल को देकर सावन त्रिपाठी वापस वाराणसी चला गया।
इधर दूसरे आरोपी मोनू उर्फ अभिषेक मिश्रा से पता चला कि वह 10 नवंबर 2022 को वाराणसी न्यायालय में दानिश अंसारी और ताबीज अंसारी से मिला था, जिन्होंने अभिषेक को बताया था कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कांड करना है, जिसके लिए उसे एक लाख रुपए मिलेगा। इस प्रस्ताव पर मोनू उर्फ अभिषेक तैयार हो गया। मोनू घटना के 1 महीने पहले यानी 14 नवंबर को ताबीज और दानिश के साथ बस में बैठकर वाराणसी से बिलासपुर पहुंचा। यह सभी प्रेम श्रीवास के ठिकाने पर रुके। 16 नवंबर को कपिल त्रिपाठी ने उनसे मुलाकात की और इन्हें काम बताया। हत्या करने के लिए उन्हें एक कट्टा और दो पिस्टल दिखाया गया। बताया गया कि संजू त्रिपाठी स्कूल जाता है।
इस दौरान वह तिराहे और चौराहे से गुजरता है। प्लान बनाने के दौरान उन लोगों ने कपिल त्रिपाठी को बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए और भी हथियारों की आवश्यकता होगी। यह कहकर तीनों 17 नवंबर 2022 को वापस लौट गए। कुछ दिनों बाद ताबीज और दानिश ने फोन कर मोनू को एक बार फिर वाराणसी न्यायालय के पास बुलाया और फिर तीनों बस से बिलासपुर पहुंचे । यहां यह लोग कपिल श्रीपाठी के फार्म हाउस में रुके। 25 और 26 नवंबर को इन लोगों ने संवाताल स्थित संजू के फार्म हाउस की रेकी भी किया लेकिन 27 नवंबर को अभिषेक के घर पर कुछ काम आ जाने से वह वापस लौट गया। दानिश और ताबीज बिलासपुर में ही रुक गए। यानी पुलिस हथियार के सप्लायर के साथ शूटर तक पहुंच ही गई, जिन की जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। इस मामले में अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।