

मस्तूरी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी के परिजनों के उस वक्त होश उड़ गए जब 1 मई 2021 की रात करीब तीन से चार बजे के बीच अचानक उनकी बेटी घर से गायब हो गई। लड़की कब अपने कमरे से निकली और कहां चली गई परिजनों को कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने जब पता लगाया तो जानकारी मिली कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव में रहने वाला करण बंजारे भी गायब है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था ।इसकी शिकायत थाने में की गई ।
पुलिस लापता किशोरी और करण बंजारे की तलाश कर रही थी । पुलिस करीब ढाई साल तक दोनों को ढूंढती रही और जब उन तक पहुंची तो पता चला की नाबालिक 1 साल की बच्ची की मां बन चुकी है। दोनों शादी कर पति पत्नी की तरह रह रहे थे लेकिन पुलिस ने नाबालिक को भगाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में करण बंजारे के खिलाफ अपहरण और बलात्कार के अलावा 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर बरामद किशोरी को उसके बच्चे समेत परिजनों को सौंपा गया है।

विधानसभा चुनाव में सामान और रुपए बांटने के संदेह में पुलिस लगातार चेकिंग पॉइंट लगाकर और पेट्रोलिंग के दौरान जांच कर रही है। इसी क्रम में कोटा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम जोगीपुर भैंसाझार नहर किनारे 200 नाग साड़ी मिले। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के सोल्ड पिकअप का चालक जोगीपुर भैंसाझार नहर के किनारे छोटे-छोटे 15 20 गट्ठे को पिकअप में लोड कर रहा है ।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर पिकअप चालक पिकअप को लेकर भाग गया। वही मौके पर 17 गट्ठे मिले, जिन्हें खोल कर जांच करने पर उसके अंदर लाल ,नीले पीले और भूरे रंग के कुल 200 नग साड़ी थे। साड़ियों की कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपए है। लावारिस हालत में मिले इन साड़ियों को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
