

बिलासपुर। सिटी कोतवाली, तारबाहर थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शनिवार को मधुबन अटल आवास में दबिश देकर एक संदेही के घर से 14 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। नगदी के स्रोत के बारे में कोई दस्तावेज या संतोषजनक उत्तर न मिलने पर पुलिस ने रकम को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जप्त कर लिया है।

घटना 06 दिसंबर 2025 की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अटल आवास मधुबन में रहने वाला विजेन्द्र बैस (38 वर्ष), पिता महेश बैस, पिछले कई महीनों से असामान्य तरीके से बड़ी धनराशि खर्च कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तीनों इकाइयों की संयुक्त टीम ने उसके घर में रेड की।
तलाशी के दौरान टीम को घर से ₹14,00,000/- नगद मिले। विजेन्द्र बैस से रकम के संबंध में दस्तावेज व स्रोत पूछे गए, लेकिन वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने नकदी को संदेह के आधार पर जप्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि विजेन्द्र बैस को नोटिस दिया गया है और रकम के स्रोत की जांच जारी है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
