बिलासपुर, रेल्वे परिक्षेत्र में स्थित श्री राम एवं श्री बालाजी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय अय्यप्पा सेवा संगम के सदस्यों एवं बालाजी वेंकटेश मंदिर के सदस्यों के द्वारा दिनांक 24 दिसंबर, दिन शनिवार भगवान श्री अय्यप्पा स्वामी जी का पूजा अर्चना, भजन कीर्तन सुबह 8 बजे से 11:30 बजे तक बड़े हर्षोउल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में लगभग 400 भक्तजन जिसमें अधिकांश महिला भक्तजन के उपस्थित में यह पूजा किया गया। पूजा के बाद महाप्रसाद (अन्नदान) लगभग 500 भक्तों ने ग्रहण किया।
यह विशेष अनुष्ठान पूजा 41 दिनों के लिए स्वामी का दीक्षा जो लेते हैं उन्ही के द्वारा यह विशेष अनुष्ठान पूजा किया जाता है। इस अनुष्ठान पूजा के बाद केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर जाकर भगवान श्री अयप्पा स्वामी जी का दर्शन कर 41 दिनों का दीक्षा का समापन करते हैं।
इस विशेष अनुष्ठान पूजा को सफल करने के लिये मंदिर समिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण जिसमें सर्वश्री आर वीरा स्वामी (अध्यक्ष), पटनायक विपिन प्रसाद (कार्य वाहक अध्यक्ष), एस साईं भास्कर (सचिव), रविकन्ना (सहसचिव), पी धर्माराव (कोषाध्यक्ष), ई सिम्हाचलम (सहकोषाध्यक्ष), पंच प्रबंधक सदस्य (बी शंकर राव, एल श्रीनिवास, आर प्रभाकर राव, जी एस प्रकाश, टी राजेश) एवं अखिल भारतीय सेवा संगम के सदस्य लगे थे।