आलोक
तार बहार पुलिस ने बलात्कार के आरोप में धोबनी बलौदा बाजार निवासी 22 वर्षीय फनींद्र साहू को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने तार बाहर क्षेत्र में रहने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया। लेकिन जब शादी की बारी आई तो उसने साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध कर फणींद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया।