
आलोक

बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के नीचे एक बुजुर्ग आ गया । टाटा पैसेंजर के यात्रियों ने मालगाड़ी के चालक को आवाज देकर बताया कि उनकी गाड़ी के नीचे कोई घुस रहा है। तुरंत चालक ने गाड़ी रोका । स्टेशन में शोरगुल सुनकर उप निरीक्षक केपी तिवारी और आरक्षक रविंद्र भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्लेटफार्म नंबर 2 में घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। जिसके हाथ में काफी चोट लगी थी । तुरंत घायल को एंबुलेंस की मदद से रेलवे अस्पताल चिकित्सा के लिए भेजा गया।
