Wed. Jan 15th, 2025

मुंगेली सुभाष वार्ड के पूर्व पार्षद ने सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, वार्ड का एक युवक उन्हें चोर बताकर लगातार कर रहा है दुष्प्रचारित

आकाश दत्त मिश्रा

सोशल मीडिया को आधुनिक जमाने का वरदान बताया जाता है । इससे आम आदमी को भी जहां अभिव्यक्ति का मंच मिलता है तो वहीं दुनियाभर की जानकारी इस माध्यम से मिल सकती है। लेकिन हर माध्यम की तरह इसका भी जमकर दुरुपयोग होता है। खासकर अपने किसी एजेंडे के तहत किसी को अपमानित करने और बदनाम करने का प्रयास भी इस माध्यम से खूब होता है। इसी तरह के दुस्साहस की शिकायत मुंगेली के पूर्व पार्षद ने पहले कोतवाली थाने में और फिर एसपी चंद्रमोहन सिंह से की।


मुंगेली के वार्ड क्रमांक 9 सुभाष वार्ड के पूर्व पार्षद निर्दलीय असलम खान के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र पोस्ट किया जा रहा है। पिछले 2 दिनों से उनकी तस्वीर के साथ कभी टेक्स्ट तो कभी सॉन्ग मिक्सिंग के साथ उन्हें चोर बताया जा रहा है। ऐसा सुभाष वार्ड में रहने वाला राजेंद्र यादव कर रहा है। राजेंद्र यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर असलम खान की तस्वीर लगाकर उन्हें चोर बताया । असलम ने इसकी शिकायत पुलिस में करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से राजेंद्र यादव उसे देखते ही गाली गलौज करता है और अब सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर अपलोड कर उसकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह राजेंद्र यादव एक समय असलम खान का ही कार्यकर्ता हुआ करता था। असलम खान ने बताया कि उसने स्वयं आज उसे ही सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाले राजेंद्र यादव को मोटरसाइकिल , मोबाइल आदि खरीद कर दिया था ।

मीडिया के साथ बातचीत करते हुए असलम खान ने दावा किया कि राजेंद्र यादव केवल मोहरा है और वह किसी के इशारे पर यह सब कुछ कर रहा है। कोई उसकी छवि धूमिल करना चाहता है जो राजेंद्र यादव के कंधे का सहारा ले रहा है।
इधर सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट देखकर लोग भी तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के मजे लेने वालों की भी कोई कमी नहीं है ।सुभाष वार्ड बड़ा बाजार में रहने वाले असलम खान ने पुलिस में राजेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत करते हुए प्रमाण के तौर पर फेसबुक स्टेटस कॉपी और स्टोरी का स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराया है। देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है, लेकिन इससे पहले राजेंद्र यादव अपने मकसद में जरूर कामयाब हो रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड में मौजूद धर्मशाला का उपयोग गोठान की तरह से किए जाने को लेकर राजेंद्र यादव सोशल मीडिया पर इस तरह के हमले कर रहा है। वह इसके लिए पूर्व पार्षद असलम खान को दोषी मानता है, हालांकि सुभाष वार्ड के वर्तमान पार्षद कांग्रेस के रोहित शुक्ला है। कुल मिलाकर मुंगेली में इन दिनों इस घटनाक्रम को लेकर खूब चुटकी ली जा रही है। वही नासमझी में राजेंद्र यादव लगातार अपराध को अंजाम दिये जा रहा है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग असलम खान ने की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!