पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजु
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक पंखाजूर धीरेन्द्र पटेल एवं अनु0 अधिकारी पुलिस रवि कुजूर के मार्गदर्शन में पखांजुर थाना प्रभारी पखांजूर एम डी देशमुख के निर्देशन मे थाना पखांजूर पुलिस द्वारा बीट क्रमांक 4 के नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य ग्राम बारदा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।


उक्त ग्राम के जनता के साथ मीटिंग कर समस्या सुना गया जो ग्राम बारदा में मुख्य रूप से चार समस्या होना ग्राम प्रमुखों तथा ग्रामीणों द्वारा बताया गया (1) निर्माणाधीन बालिका छात्रावास कई वर्षों से अधूरा पड़ा है (2) हायर सेकेण्डरी स्कूल होने के बाद भी बालक छात्रावास के लिए स्वयं का भवन नही है(3) ग्राम बारदा से पखांजूर जाने के लिए 5 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ता है यदि 1 किलोमीटर की कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील किया जाए तो 5 किलोमीटर अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा (4) देहारीपारा में बोर है किंतु बोर से पानी के लिए बिजली की व्यवस्था नहीं है यदि सोलर पंप पैनल लगा दिया जाए तो देहारीपारा के 100 घरों को पीने के पानी की आपूर्ति हो जाएगी l

एसडीओपी रवि कुमार कुजूर, थाना प्रभारी एम डी देशमुख के द्वारा महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को लूंगी,युवाओं को खेल सामग्री वितरित किया गया।

बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया मे दिनांक 09/05/22 से 15/05/2022 तक अपने रोल नंबर अनुसार भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने हेतु कांकेर जाने समझाया गया साथ ही एरिया के स्कूल आंगनवाड़ी, पंचायत, दुकानों मे रोल नंबर चस्पा किया गया।
साइबर अपराध महिला संबंधी अपराध बैंक फ्राड ऑनलाइन ओटीपी ना बताने शराब के नशे से दूर रहने वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेलमेट लगाने ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन की बीमा के साथ वाहन चलाने के संबंध में हिदायत दिया अवैधानिक गतिविधियों या अवैधानिक व्यक्ति दिखाई देने पर थाना को सूचना देने थाना प्रभारी का तथा बीट प्रभारी का नंबर जनता के बीच में बांटा गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!