पुलिस की डायल 112 सेवा एक बार फिर आम लोगों के लिए मददगार साबित हुई है। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम डोटकी मैं गैस सिलेंडर फटने से दंपति के घायल होने की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। गैस सिलेंडर फटने से महिला का चेहरा पूरी तरह से झुलत किया था तो वही उसके पति के हाथ पैर जल चुके थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाने का भी साधन नहीं था। इसके बाद अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आरक्षक अविनाश कश्यप और चालक विनय कुमार ने दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाकर उनकी जान बचाई ।
इसी तरह कोनी क्षेत्र के ग्राम तुरकड़ी में एक गर्भवती महिला को डायल 112 टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया। कोई साधन न होने पर 112 वाहन से महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा उठी तो फिर ग्राम मितानिन की मदद से वाहन में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया, जिसमें आरक्षक राकेश कांची और चालक रमेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों आरक्षक और चालक की सराहना करते हुए एसपी ने उन्हें पुरस्कृत किया है।