विकास खोजो यात्रा के पांचवें दिन भी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को मिला लोगों का व्यापक समर्थन, स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल सभागृह के दुरुपयोग को लेकर उन्होंने मौजूदा सरकार पर किए तीखे प्रहार

बिलासपुर-23 दिस.-भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में विकास खोजो अभियान के पांचवे दिवस आज तेईस दिसम्बर को मध्य मंडल के वार्ड क्रमांक तीस नागे राव शेष नगर, पूर्वी मंडल में वार्ड क्रमांक सैंतीस रामदास नगर वार्ड ,वार्ड क्रमांक बावन दक्षिण मंडल सरकंडा इलाके अरविंद नगर में आयोजित किया गया।श्री अमर अग्रवाल ने बताया कि
आवास, राशन, पेंशन, बिजली, पानी सड़क मूलभूत सुविधाएं भी सरकार एवं स्थानीय प्रशासन लोगों को मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। विभिन्न वार्डों के दौरान सैकड़ों की संख्या में समस्याओं के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, साफ है कि सरकार और प्रशासन जनसेवा और सुविधाओं की सतत आपूर्ति में कोई रुचि नहीं हैं। उन्होंने कहां कल की ही बात है जबड़ा पारा मुनि बाबा मंदिर के पास वृद्ध , असहाय महिला मुलाकात के दौरान अपने एकाकी जीवन की आपबीती सुना कर लिपट कर रोने लगी। श्री अग्रवाल ने उक्त वृद्ध माता को आश्वस्त किया कि वे खुद को अकेला ना समझें। भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके परिवार हैं, सरकार मदद करें ना करें भाजपा परिवार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े आम व्यक्तियों की सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध प्रयास करेगा।इस दौरान भाजपा नेता श्री अमर अग्रवाल शिविर में वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहां कि प्रतियोगी परीक्षाओं के बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए सर्व सुविधा युक्त 5 करोड़ की लागत से हाईटेक लाइब्रेरी की सुविधा एवम फंड की व्यवस्था सरकंडा क्षेत्र में उनके द्वारा कराई गई थी, जिसे आज पंडित जी शिवदुलारे मिश्र जी के नाम से जाना जाता है लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार नहीं हो सका दूसरी ओर राज्य सरकार की आरक्षण की नीति ने प्रतियोगी परीक्षाओं की संस्कृति पर ऐसा ब्रेक लगाया है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है।एजुकेशन माफियाओं की गिरफ्त में युवा पीढ़ी के साथ छल करने काम इस सरकार के द्वारा किया जा रहा है।


मध्य मंडल में आयोजित शिविर में चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल ने कहां की सांस्कृतिक सम्मेलन एवं विविध गतिविधियों के आयोजन हेतु राघवेंद्र सभा भवन के पिछले 48 लाख रुपए की लागत से 400 दर्शकों की क्षमता वाला सर्व सुविधा युक्त ऑडिटोरियम बीच शहर में भाजपा के शासनकाल में निर्मित कराया गया लेकिन प्रशासन की लापरवाही से ऑडिटोरियम का व्यवसायीकरण कर दिया गया है एवं नियम व्यवस्था को ताक पर रखकर सत्ता दल के नेताओं के लिए मुफ्त में व्यक्तिगत पार्टी समारोह का सभागृह का इस्तेमाल किए जाने से व्यवस्था चरमरा रही है।

धरती पुत्रों को किसान दिवस पर दी बधाई
आज किसान दिवस के अवसर पर श्री अमर अग्रवाल देश की जनता का पेट भरने वाले किसान साथियों को बधाई दी, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए अनेको योजनाएं चल रही है।खाद, बीज ,उर्वरक के साथ नगद सब्सिडी, सम्मान निधि दी जा रही है। किसानों को उत्पादन के लिए समुचित बाजार एवं उत्पादन लागत के लिए समर्थन मूल्य दिया जा रहा है, छत्तीसगढ़ में महज कुछ बोनस की राशि देकर दुनिया जीत लेने का दावा किया जा रहा है, सरकार की मंशा को प्रदेश के किसान भाई अच्छी तरह समझते हैं, सरकार की इसी अदूरदर्शिता से इकोनामी का प्रादेशिक इकोसिस्टम कर्ज के जाल और वित्तीय संकट की चपेट में आ गया है।कांग्रेस की सरकार के चार साल द्वंद और विरोधाभासो के रहे जिसमे ढाई साल का कौन बना रहेगा मुख्यमंत्री का ड्रामा आज भी जारी है।


युवा मोर्चे के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को दिखावे बाजी की सरकार करार दिया- विकास खोजो अभियान के पांचवे दिन भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी , दीपक सिंह,दुर्गेश पांडे ,रोशन सिंह मोनू रजक, महर्षि बाजपेयी,अभिषेक राज, साहिल कश्यप,आशीष तिवारी, नितिन छाबड़ा ,वैभव गुप्ता ने जारी बयान में कहा
छत्तीसगढ़ सरकार को जनता जनार्दन से कोई सरोकार नहीं है। राज्य की सरकार
प्रदेश में गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले माफियाओं, सूदखोरों और अपराधियों को संरक्षण देने वालो, धान के बिचौलियों को लूट की खुली छूट देने वाली सरकार है। जिसने बेरोजगारो का भत्ता, लाखो कर्मियों का केंद्र के समान डी ए बंद कर दिया है और दिल्ली दरबार में 1 शब्दों की राजनीति चलाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई से रसद आपूर्ति की जाती है ।इन दिनों सप्लाई ग्रुप कुछ बटुए ईडी ने पकडे हैं तो सरकार को दर्द हो रहा है। 24 दिसंबर को शनिचरी बाजार मार्ग वार्ड क्रमांक 15 रानी लक्ष्मीबाई नगर में विकास खोजो अभियान आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!